“दुनिया की सबसे अनोखी माताएँ:: "सबसे कम उम्र, सबसे अधिक उम्र और चौंकाने वाले जन्म के अनसुने रिकॉर्ड"

पेरू की लिना मेडिना की उम्र तब 5 वर्ष की थी. एक दिन उसके अभिभावक उसे डॉ. गेराल्डो लोज़ाडा के पास ले गए. उन्होने कहा कि - "डॉक्टर देखिए इस बच्ची का पेट कैसे बढ गया है. इस पर प्रेत का साया है!" डॉ. गेराल्डो ने सोचा लिना के पेट में कोई गांठ होगी, लेकिन जल्द ही उनको उनकी सालों की प्रैक्टिस का सबसे बड़ा झटका लगा. लिना गर्भवती थी और उसका आँठवा महिना चल रहा था. 14 मई 1939 को लिना ने एक स्वस्थ बच्चे [2.7 किलो] को जन्म दिया. उस बच्चे का नाम गेराल्डो रखा गया. सालों तक वह यही जानता था कि लिना उसकी बहन है!
लिना ने अपने बच्चे के पिता का नाम हमेशा गुप्त ही रखा.


