ब्रेकिंग न्यूज़
••
••
••
••
••

गरिमा की सफलता ने हजारों युवाओं को दिया नया हौसला: बीटेक के बाद ठुकराई लाखों की नौकरी, 1 फिल्म ने बदल दी जिंदगी: हवलदार की बेटी बनी नेवी में सब-लेफ्टिनेंट

बीटेक के बाद ठुकराई लाखों की नौकरी, 1 फिल्म ने बदल दी जिंदगी: हवलदार की बेटी बनी नेवी में सब-लेफ्टिनेंट

भारतीय सेना के हवलदार की बेटी गरिमा रौतेला ने वह कर दिखाया जिसकी कल्पना भी कई लोग नहीं कर पाते। बीटेक की पढ़ाई के बाद उन्हें लाखों रुपये की पैकेज वाली नौकरी मिल रही थी, लेकिन उन्होंने इस सुरक्षित रास्ते को छोड़कर अपने सपनों का अनुसरण किया। एक प्रेरणादायक फिल्म देखकर उनके भीतर देश की सेवा का जुनून और गहराई से जागा — और इसी ने उनकी जिंदगी की दिशा बदल दी।

गरिमा ने तय किया कि वह वर्दी पहनकर देश की रक्षा करेंगी। उन्होंने कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन के साथ भारतीय नौसेना (Indian Navy) की परीक्षा की तैयारी शुरू की। कई महीनों की तैयारी, असफलताओं और संघर्षों के बाद आखिरकार उन्होंने सफलता का परचम लहराया।

आज गरिमा रौतेला भारतीय नौसेना में सब-लेफ्टिनेंट बन चुकी हैं। एक फौजी पिता की बेटी ने अपनी मेहनत से न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि हजारों युवाओं को प्रेरित किया है कि सपने बड़े हों तो रास्ते खुद बनते चले जाते हैं।

लाखों की नौकरी छोड़कर देश की सेवा चुनने वाली गरिमा की यह कहानी बताती है कि हिम्मत, जुनून और दृढ़ इरादे हो तो मंज़िल चाहे जितनी बड़ी क्यों न हो, हासिल की जा सकती है।   फिल्म ‘मेजर’ देखने के बाद सेना में अधिकारी बनने का उनका जुनून एक अटूट संकल्प में बदल गया। उनके रोल मॉडल 26/11 के शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन हैं, जिन्होंने गरिमा को राष्ट्रसेवा का रास्ता दिखाया। पहले ही प्रयास में उन्होंने एसएसबी बेंगलुरु की टेक्निकल एंट्री से भारतीय नौसेना में चयन पाया और आज वह गर्व से सब-लेफ्टिनेंट की वर्दी पहन चुकी हैं।